फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के समदपुर निवासी दलजीत सिंह के दोनों बेटे निखिल और सागर अपने मामा गब्बर बेंदा निवासी अपने दो मौसेरे भाई सुमित और अमित के साथ यमुना नहाने गये थे , नहाने के दौरान निखिल , अमित और सागर नदी में डूबने लगे , साथ में मौजूद मामा और सुमित ने अमित और सागर को बचा लिया लेकिन निखिल का अभी तक पता नहीं चल पाया है, तिंदवारी पुलिस स्थानीय मछुआरों और गोताखोरो की मदद से डूबे किशोर को तलाशने में जुटे है।
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो फतेहपुर