फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गाँव मे 70 वर्षीय बृद्ध की सोते समय निर्मम हत्या कर दी गई थी। स्थानी थाने में केश दर्ज कर घटना की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल गिरफ्तार कर एक सनसनी ख़ेज़ घटना का खुलासा कर दिया। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाने में 07 जनवरी को सूचना मिली की पहाड़ीपुर गाँव निवासी महंगू के 70 वर्षीय पुत्र कल्लू नहरामऊ में पान गुमटी चलाता था। उसकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई है। स्थानीय थाने पर अज्ञात में धारा 302 का केश दर्ज कर विवेचना की कार्यवाई में आज 17 जनवरी पुलिस द्वारा मृतक के आरोपी पुत्र थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गाँव निवासी स्व० कल्लू पाल का 40 वर्षीय पुत्र अच्छेलाल पाल को नहरामऊ चौराहे से गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर आला कत्ल की बरामदगी करते हुए विधिक कार्यवाई कर न्यायालय भेज गया। कलयुगी पुत्र अच्छेलाल ने बताया सोते समय रात लगभग 12 बजे डण्डे से सिर पर प्रहार कर हत्या की है। अपने पिता की हत्या इस लिए कर दिया कि पिता की मृत्यु के बाद शादी के जेवर, मकान व जमीन का बंटवारा फिर से किया जायेगा। इसी लालच में हमने अपने पिता की हत्या कर दी। आरोपी अच्छेलाल कुल तीन भाई है जिनमें तीनो की शादी हो चुकी है, तीनो भाई अलग अलग रहते हैं। पिता ने उसको कच्चा मकान व शेष दो पुत्रों हरिश्चन्द्र व सुनील पक्का मकान दे रखा था। आपको बताते चले कि कलयुगी पुत्र द्वारा करीब 5-6 वर्ष पूर्व भी अपने पिता कल्लू पाल से अपनी पत्नी के जेवर व अपने हिस्से में पक्का मकान व जमीन के लिए कुल्हाड़ी से हमला किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here