• 52 लाख कीमत का प्रकाशित हुआ था टेंडर

फतेहपुर जिले में एक फिर लोक निर्माण विभाग की मानक विहीन सड़क बना दिया गया है।जिससे राहगीरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है।

बिलंदा एकारी मार्ग को 10 वर्षों के बाद बनाया गया था। लेकिन एक माह में गिट्टी सड़क से निकल कर दूर गिर रही। जिससे सड़क पर दर्जनों स्थानों पर गड्ढे हो गये है। घटिया निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज किया है।
जीटी रोड बिलंदा से एकारी मार्ग जो की वर्षों साल से अधिक समय बाद बनाया गया । इस मार्ग से दो पहिया वाहन तक नहीं निकाल पाते थे । बनने के बाद सड़क एक महीने बाद ही उखड़ गई । जगह-जगह पर गड्ढे हो गए हैं । कई स्थानों पर रोड फूल गई है । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी से भी किया है। बताया कि ठेकेदार ने बहुत ही घटिया निर्माण कराया है। ग्रामीणों में खुशी थी कि इस मार्ग के बनने से आवागमन सुलभ हो जाएगा। लेकिन बनने की एक माह के अंदर ही सड़क कई स्थानों पर उखड़ गई हैं । ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित के अरविंद कुमार व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 52 लख रुपए कीमत का इसका टेंडर प्रकाशित हुआ था । जो कि कपिल कंस्ट्रक्शन ने नाम आवंटित हुआ था । घटिया निर्माण कार्य से लोगों में रोष है । उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत सांसद निरंजन ज्योति से करेंगे । ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दर्ज किया गया है । निर्माण कार्य में पटरी का भी काम होना था लेकिन ठेकेदार ने पटरी का काम अधूरा छोड़ दिया है। बारिश में पानी भी भरेगा और रोड पूरी तरह खराब हो जाएगी । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमल साहू ने बताया कि इस मार्ग से दर्जनों गांव के लोग निकालते हैं रमवा, टीसी, शहजादेपुर , जमालपुर , हसवा, फैजुल्लापुर, कैथाहार के ग्रामीण निकलते हैं । इस मामले में जिलाधिकारी को ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here