खागा (फतेहपुर) समाजसेवी लक्ष्मी सागर गुप्ता वाह सभासद प्रभाकर गुप्ता ने बढ़ते ठंडक को लेकर लगभग दो दर्जन गरीबों एवं बुजुर्ग महिला व पुरुषों को ऊनी वस्त्र वितरण किया।
खागा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 लोहाई गली अहरिन पर समाजसेवी लक्ष्मी सागर गुप्ता व सभासद प्रभाकर गुप्ता साल वितरण करते हुए बताया कि ठंडक ने दस्तक दे दिया है और इस कड़ाके की ठंडक से गरीब बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे निजात पाने के उद्देश्य से लगभग डेढ़ दर्जन साल व लगभग आधा दर्जन स्वेटर वितरण किया गया है। और उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गरीब बेसहारा बुजुर्गों को साल वितरण किया गया है ।यह क्रम लगातार कई वर्षों से चला आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा।