कौशांबी। थाना मंझनपुर पुलिस हेड कांस्टेबल भाईलाल मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्तों 1. अकरम पुत्र जब्बार 2. मोहम्मद हाशिम पुत्र मोहम्मद चांद बाबू 3. मोहम्मद आलम पुत्र मोहम्मद तारिक निवासी गण नयानगर प्रथम कस्बा मंझनपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को 03 अदद चोरी की सोलर बैटरी को जाते हुये नयानगर से गिरफ्तार किया गया । जामातलासी के अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0 142/22 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित 500/- रुपये बरामद हुए । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 159/22 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।