फतेहपुर – के बिंदकी कस्बे के म्हारा रोड मोहल्ले में एक कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम अवधेश कुमार निगम से बिंदकी कस्बे के मोहल्ला मीरखपुर की रहने वाली तनु तिवारी पुत्री गया प्रसाद तिवारी ने रो-रोकर बतायाकि उसकी बहन खुशी तिवारी पिछले कई दिनों से लापता है! उसने मोहल्ले की एक युवक पर आशंका जाहिर करते हुए अनहोनी की आशंका जाहिर किया है! जिस पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद श्रीवास्तव से बातचीत की जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया गया है! जल्द ही लापता लड़की का पता लगाया जा रहा है !तथा आरोपी की भी तलाश की जा रही है! देखने और सुनने के लिए परिजन लापता पुत्री की राह देख रहे हैं! परिवार के लोग सदमे में जी रहे हैं! कही कोई अनहोनी न हो जाए.!