फतेहपुर: चौथे चरण के चुनाव की सरगर्मियां जोरों से शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में सभी राजनैतिक दल जीत हासिल करते हुए प्रदेश की सत्ता में काबिज होना चाहती है। इसी कड़ी में हुसैनगंज विधानसभा का चुनाव भी अतिरोमांचक होता जा रहा है जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वर्तमान विधायक एवं योगी सरकार में राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह बतौर प्रत्याशी पुनः जीत पाना चाहते हैं तो मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी से बहुचर्चित नेता एवं स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य (पूर्व मंत्री) की धर्मपत्नी ऊषा मौर्या भी चुनाव जीतने की होड़ में आगे लगी हुई हैं इतना ही नहीं बसपा से फरीद अहमद, कांग्रेस से शिवाकांत तिवारी सहित अन्य दलीय व निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।
सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या ने शुक्रवार को छिवलहा कस्बा में अपना चुनावी कार्यालय खोलकर कार्यकर्ताओं को उचित स्थान प्रदान किया है। कार्यालय का उद्घाटन सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने फ़ीता काटकर किया। जिसके उपरांत वरिष्ठ सपा नेता पप्पू सिंह चौहान ने अपने क्रांतिकारी संबोधन में हुसैनगंज विधानसभा में भू माफियाओं सहित अन्य माफियाओं को खदेड़ने के लिए जनता को सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। वहीं सपा प्रत्याशी ऊषा मौर्या ने भी ललकारते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि महिला उम्मीदवार है क्या कर सकती है तो उन्होंने कहा कि महिला तो रानी लक्ष्मीबाई भी थी जिसने तलवार उठाकर अंग्रेजों का सामना किया था तो आज मैं भी क्षेत्र की जनता के सम्मान व गरीबों के न्याय के लिए वही रानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण करके चुनाव मैदान में भ्रष्टाचारियों, माफियाओं व गुंडों से लड़ने के लिए बतौर प्रत्याशी उतर चुकी हैं एवं जनता से वोट की अपील भी की।
कार्यालय उद्घाटन के बाद सैकड़ों की तादाद में उपस्थित रहें समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम जनमानस के साथ सपा प्रत्याशी ने कस्बा छिवलहा का भ्रमण कर लोगों ने वोट के साथ ही जीत का आशीर्वाद भी मांगा। कस्बा छिवलहा में मिले अपार जनसमर्थन व सहयोग का श्रीमती मौर्या ने आभार प्रकट किया।