चूल्हा,गैस,रेग्युलेटर रबड़ व अन्य रखरखाव की नहीं की जांच। जांच के बजाय गैस कॉपी ठीक करने के वसूल लिए 236 रुपये।
फतेहपुर/बिन्दकी : बिन्दकी नगर में इन दिनों घरेलू गैस के सर्वे को लेकर घर घर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है जहां पर सर्वे के नाम पर सिर्फ ठेंगा दिखाया जा रहा है जहां पर प्रत्येक घर से सर्वे के एवज में दो सौ छत्तीस रुपये वसूल किये जा रहे हैं जबकि अगर हम बात करें गैस सर्वे की तो गैस मानकों के अनुसार प्रत्येक घर पर जाकर गैस चूल्हे,रेग्युलेटर की अच्छी तरह जांच करना, रेग्युलेटर में लगी रबड़ की जांच के साथ सही रख रखाव भी शामिल है बावजूद इसके फील्ड कर्मचारी गैस सर्वेक्षण के सभी मानकों को दरकिनार रखते हुए सिर्फ गैस कनेक्शन धारकों से दो सौ छत्तीस रुपये की वसूली कर बिना जांच किये ही आगे बढ़ जा रहे हैं जब इनसे मीडिया द्वारा बात की गई कि क्या आप द्वारा प्रत्येक घरों की मानकों के अनुसार जांच कर रहे हैं या नहीं तो उनके द्वारा मीडिया को बताया गया कि हम मानकों के अनुसार जांच नहीं कर रहे हैं क्यों की अधिकतर घरों में महिलाएं निवास कर रहीं हैं बिना उनकी आज्ञा के हम घरों में प्रवेश नहीं कर सकते अब सवाल यह उठता है कि जब पुरुष कर्मचारी जांच कर रहे हैं तो जांच टीम में महिलाएं क्यों नहीं रखीं गयीं बिना महिला कर्मचारी के कैसी जांच जांच के नाम पर चल रहा वसूली का गोरखधंधा बिना जांच किये ही वसूली जा रही बिन्दकी नगर में मोटी रकम फिर जब पुनः मीडिया ने सवाल किया कि अब तक कितने घरों में क्या क्या खराबी मिली तो गैस सर्वेक्षण कर्मचारी अमित पाल ने बताया कि रफीक के घर की गैस कॉपी खराब थी उसे ठीक किया जबकि उक्त कर्मचारी को गैस चूल्हे की रबड़ सहित रेग्युलेटर व सही रखरखाव को चेक करना था ज्यादा पूछने पर पहले मीडिया को गुमराह करते हुए लखनऊ एजेंसी से भेजे जाने को बताया गया जब लखनऊ एजेंसी के मैनेजर का नम्बर मांगा गया तो दाएं बाएं झांकते हुए बिन्दकी गैस एजेंसी में बात करने को कहा कहा गया कि बिन्दकी गैस एजेंसी से बात कर लें हमें वहां से भेजा गया है जिसके बाद मीडिया व मीडिया के सवालों से भागते नजर आए ।