बस्ती। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष शिवरतन और शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार रुधौली को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि गैर मान्यता विद्यालयों को बंद कराया जाय। ऐसे मान्यता प्राप्त विद्यालय जो मानक पूर्ण नहीं करते हैं उनको बंद कराने तथा विधिक कार्यवाही करने के संबंध में पत्र व विद्यालयों की सूची भी सौंपी।
जनपदीय मंत्री बालकृष्ण ओझा ने तहसीलदार को बताया कि तहसील रुधौली के ब्लॉक में बड़ी संख्या में गैर मान्यता विद्यालयों का भरमार हो चुका है गैर मान्यता विद्यालय अभिभावकों का किताबें ,ड्रेस और अन्य सुविधाओं के नाम पर शोषण करते हैं मान्यता न होने के बावजूद भी वह अपने विद्यालयों का संचालन कर रहे हैं। गैर मान्यता विद्यालय खुलने से परिषदीय विद्यालयों में नामांकन पर भी प्रभाव पड़ रहा है। संघ के तहसील अध्यक्ष शिवरतन ने बताया कि 35 विद्यालयों की सूची जिलाधिकारी को संबोधित पत्र के साथ दिया गया है तथा संघ ने मांग किया है कि तहसील से कमेटी बनाकर ऐसे विद्यालयों को बंद करते हुए उन पर विधिक कार्यवाही कराया जाय।
तहसीलदार ने शीघ्र उपजिलाधिकारी से वार्ता कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। पत्र सौंपने वालों में जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, ब्लॉक मंत्री राम भवन यादव, हरिगोपाल ,पवन यादव ,अंगद सिंह ,रमाकांत चौधरी ,नीरज सिंह ,संतोष पाण्डेय, रामस्वरूप , रमेश विश्वकर्मा, हरि गोपाल शुक्ला, राजेश, शिवनाथ, जितेंद्र यादव, फैजुर्हमान ,अमरजीत ,वेद प्रकाश, सुनील कुमार, दिलीप चौधरी ,कंचन लता ,सोनी सोनवानी ,पुष्पा वर्मा, हसनैन, गौरव त्रिपाठी ,अनिल कुमार, ज्ञान चंद्र ,श्री राम ,प्रदीप कुमार, संतोष कुमार ,प्रीति ओझा, जितेंद्र कुमार, कमालुद्दीन ,अब्दुल रहमान ,वासुदेव ,राजेश यादव, अवधेश कुमार, मनीष वर्मा ,सुमन पटेल, दिनेश सिंह, मनोज पटेल, जयप्रकाश, हीरालाल मधुकर, अशोक कुमार ,नीरज चौधरी, कैलाश चौधरी ,ज्ञान प्रकाश, विपिन श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।