सिरौलीगौसपुर। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में शनिवार की रात इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डाक्टर धीरेन्द्र पटेल से सिरौलीगौसपुर गांव के रहने वाले मरीज के तीमारदारों ने अभद्रता व हाथा पाई की यंहा तक के इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात गार्ड का गला दबाने का मामला तूल पकड़ा सोमवार को समस्त डाक्टर सी एम एस डाक्टर नीलम गुप्ता से मिले तब अस्पताल की सी सी टी वी फुटेज से अभद्रता हाथा पाई करने वाले लोगो की पहचान कराई गई सी एम एस ने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।
मामला संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का है शनिवार की रात 8 बजे इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर धीरेन्द्र पटेल सिरौलीगौसपुर निवासी विमल नामक मरीज अपने पिता मुनेश्वर के साथ आया डाक्टर पटेल ने उपचार शुरु किया तभी विमल का भाई शुभम आया और डाक्टर से कहने लगा कौन कौन से इंजेक्शन लगाओगे डाक्टर ने कहा कि डाक्टर हम हैं या आप मरीज के बीमारी के अनुसार इंजेक्शन व दवायें दी जायेंगी।इसी बात पर शुभम अभद्रता व हाथा पाई हंगामा काटने लगा। रविवार को छुटटी होने के कारण सोमवार को समस्त डाक्टर प्रकरण को लेकर सी एम एस के पास पंहुचे सी एम एस ने अस्पताल में लगे सी सी टी वी फुटेज को मंगवा कर देखा और पहचान कराई गई।सी एम एस ने डाक्टर के प्रकरण को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए मुकदमा दर्ज कराने का डाक्टरों को आश्वासन दिया है।