बिग ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर
🔥
👉 बाप बड़ा ना भैया से बड़ा रुपैया नीति के चलते सरकार की छवि हो रही धूमिल
👉 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
🖊️ पवन कुमार श्रीमाली🖊️
स्टेड हेड यूपी
💫 मामला है हथगाम विकासखंड क्षेत्र के चकअला दासपुर (मुक्तिपुर) के रहने वाले हीरालाल ने बताया कि गंभीर बीमारी के चलते उनके बेटे सर्वेश कुमार उम्र लगभग 28 वर्ष का देहांत दिनांक 05/08/2024 को हो गया था जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हीरालाल जब ब्लॉक पहुंचे वहां पर तैनात सेक्रेटरी मनोज कुमार ने कहा कि अगर जेब में ₹3000 हो तो बात करो नहीं तो नहीं बनेगा जब हीरालाल ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो मनोज कुमार के द्वारा हीरालाल से कागजी कार्रवाई के नाम पर गणेश परिक्रमा कराई गई आखिर थक हारकर हीरालाल ने जब इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव से किया तो साहब ने एक सप्ताह का आश्वासन दिया और एक सप्ताह बाद जब हीरालाल उम्मीद की आस लिये ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे तो हीरालाल के हाथ निराशा ही लगी लगभग 20 दिन से ब्लॉक मुख्यालय की गणेश परिक्रमा कर रहे हीरालाल अपने बेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए खा रहा है दर-दर की ठोकरें
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि जहां एक तरफ नवांगतुक जिला अधिकारी आम जनता को हर सुविधा मुहैया करने के लिए तत्पर है वही भ्रष्टाचार से लदे कुछ कर्मचारियों ने तो जिला अधिकारी की साख पर बट्टा लगाने की कसम खा रखी है