नकली रैपर,होलोग्राम,केमिकल,व अवैध तंमचे के साथ चार गिरफ्तार।

बिन्दकी फतेहपुर : बिन्दकी नगर से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम विक्रमपुर में भारी मात्रा में बन रही नकली शराब का बिन्दकी पुलिस व एसओजी टीम ने पर्दाफाश किया बताते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल समपन्न कराने के लिए अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बिन्दकी नगर के ललौली चौराहा ओर चल रही चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार के निकलने की सूचना पर कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया जिस पर बिन्दकी पुलिस कल्याणपुर पुलिस एसओजी टीम के साथ साथ आबकारी टीम मय फोर्स के साथ संयुक्त टीम बनाकर घेराबन्दी करने पर थाना बिन्दकी क्षेत्र के महरहा चौराहे पर कार सेलेरियो यूपी 90 एस 5059 में सवार चार व्यक्तियों को मय तैयारशुदा 260 लीटर अपमिश्रित जहरीली शराब के साथ 7500 रैपर मस्तीहू ब्रांड एक अदद बंडल होलोग्राम क्यूआर कोड 50 लीटर के 80 जरीकेन एथाइल ( एल्कोहल शराब बनाने का केमिकल ) 260 लीटर अप मिश्रित जहरीली शराब एक अदद देशी तमंचा जिंदा 12 बोर कारतूस एक अदद मोबाइल एक अदद कार सेलेरियो रंग सफेद नंबर यूपी 9059 बरामद जिसमें पुष्पराज सिंह ठाकुर पुत्र चंद्रकार सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम पंचनेही थाना जमालपुर जनपद बांदा व प्रदीप यादव पुत्र बलराम यादव उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम पचनेही थाना जमालपुर जनपद बांदा व संदीप कुमार लोधी पुत्र बसंतलाल उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम रसूलपुर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर व रघुवीर यादव पुत्र मुन्नीलाल उम्र लगभग 28 वर्ष ग्राम पचनेही थाना जमालपुर जनपद बांदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसमें मुख्य रूप से विनती कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव,एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा,उप निरीक्षक राजेश सिंह,उप निरीक्षक विपिन कुमार,उप निरीक्षक रणजीत सिंह,कांस्टेबल उबैद उल्लाह,कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल फूलचंद कांस्टेबल शैलेंद्र कुशवाहा कांस्टेबल विपिन कुमार मिश्रा,कांस्टेबल एजाज अहमद आदि लोग रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here