फतेहपुर. जिले के हसवा विकास खंड ब्लॉक के सभागार में क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित करते हुए हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने बतायाकि 2023-24 में ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत में लगभग ढाई करोड़ रुपये से विकास कार्य किया। उपरोक्त विकास कार्य को क्षेत्र पंचायत की बैठक में विस्तार से जानकारी दिया गया है।और नया बजट 2024-25 में 3 करोड़ का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें 58 ग्राम पंचायतों में अधूरें कार्यो को विकास किया जायेगा। नया बजट पारित के दौरान अन्य संबंधित अधिकारियों ने अपने – अपने विभाग की विस्तृत जानकारी देते हुए हसवा बीईओ ने जयसिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा के संबंधित लोगों को जानकारी दिया। इसके अलावा सरकार की अन्य योजनाओं को सचांलित किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्र में सुचारू रुप से बच्चों की पढ़ाई किया गया। अन्य योजनाओं को भी संचालित किया जा रहा है। हसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. अनुपम सिंह ने बताया कि हसवा, थारियावं सहित अन्य उपकेंदों स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर और एएनएम द्वारा मरीजों के लिए सेवा दी जा रही। अगर क्षेत्र में कोई शिकायत है तो मुझे जानकारी दे। एडीओ सी शरद विक्रम ने बताया कि सहकारिता विभाग की ओर 10 समितियों में खा द्य वितरण किया जा रहा है। नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का अपने खेतों में डालें ताकि अधिक अधिक पैदावार बढाया जा सकें।
समाज कल्याण अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना में आनलाइन करने की जानकारी दिया। और विधवा, दिव्यांग जनों, वृद्ध सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक तिवारी ने किया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, बीडीओ सतीश चंद्र पाड़ेय, समाज कल्याण अधिकारी नीरज कुमार, एडीओ सी शरद विक्रम,दीपक तिवारी,रवींद्र सिंह, मकरंद कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, विपिन कुमार, राजू मौर्य, रामबाबू कुशवाहा, विवेक सोनकर, जितेंद्र नाथ विश्वकर्मा एवं ग्राम प्रधान बलवीर यादव, रशीद रईश राइन, प्रदीप यादव, राजकिशोर ,कमल साहू, राजू मौर्य, जयसिंह, जयकरन, मेवालाल, क्षेत्र पंचायत सदस्यों में श्याम बाबू मौर्य, पप्पू, विनोद गौतम, दयाशंकर, जवाहर लाल, जावेद, अनवर, बादल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।