फतेहपुर: खखरेरू समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 108 की एम्बुलेंस up41g2976 शाम लगभग 17:17 बजे सूचना प्राप्त हुई, शकुंतला देवी पत्नी श्रीकृष्ण गांव बेलवा ब्लॉक धाता जो कि प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी। आनन-फानन में पहुंची एम्बुलेंस जैसे ही प्रसूता को लेकर सी०एच ०सी० धाता की तरफ रवाना हुई रास्ते में ही प्रसूता की हालत बिगड़ गई, प्रसूता की हालत बिगड़ी देख एम्बुलेंस के मेडिकल टेक्नीशियन “संतोष कुमार शर्मा एवं पायलट राम सजीवन” ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए एम्बुलेंस को रास्ते में खड़ा कर आशा निर्मला देवी की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा की जान को बचाया जा सका। प्रसूता ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है उसे सी०एच ०सी० स्वास्थ्य केंद्र धाता में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भर्ती करा दिया है डॉ ने बताया जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ है।एवं एम्बुलेंस कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है जनपद को इसी तरह की स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत थी जो एम्बुलेंस कर्मचारियों द्वारा बखूबी से निभाई जा रही मैं इनके द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करता हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here