फतेहपुर जनपद के वसीम सनम ने अपनी प्रतिभा निखारने के लिए फिल्मों की दुनिया में कदम रख दिया है! और जनपद का नाम भी शहर का नाम रोशन कर रहे हैं!
(कहते हैं प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती है और न ही साहित्य संगीत कला को किसी धर्म या जाति के बंधन में बांधा नहीं जा सकता है।इस लगन में वसीक सनम हथगामी ने फिल्मी सफर में कर दिखाया है!)
हथगाम ब्लाक के गीतकार और लघु फिल्मों के अभिनेता वसीक सनम ने जिनका
हाल ही में होली के त्यौहार पर लिखा हुआ एक भजन आया होली का त्योहार यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।इसे कानपुर के कलाकारों ने अपनी कला से सजाया संवारा है।हर कवि अथवा गीतकार चाहता है कि उसकी रचना रुपहले परदे पर भी सुनाई दे।यह सौभाग्य प्राप्त किया वसीक सनम साहब ने।इस गीत को सुनने के बाद वसीक सनम के पास कई नये आफर आ चुके हैं उनसे कई निर्माता अपने अल्बम एवं फिल्मों के लिए गीत लिखने का आफर दे रहे हैं।बहुत जल्द बीई बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय के जौहर दिखाने वाले हैं।इन दिनों वे अपने चैनल सनम फिल्म्स एंटरटेनमेंट के लिए भी कई वीडियो शूट कर रहे हैं !और अपने क्षेत्रीय कलाकारों का पदार्पण करा रहे हैं! ताकि हथगाम ब्लाक की प्रतिभाएं एक दिन कला के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकें।इससे पहले भी वसीक सनम कई अल्बम और शार्ट और टेलीफिल्मों में लेखन के साथ साथ अभिनय कर चुके हैं !जिनमें से मुख्य है छंगू भाई, कबाड़ी,नासिर भाई,साजिश, साजिश टू जैसी अनेक फिल्में शामिल हैं।साथ साथ वसीक सनम एक अच्छे शायर और गजलकार भी हैं।पूछे जाने पर वसीक सनम ने बतायाकि लगभग एक साल के भीतर जयंत फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के साथ उनकी पांच शार्ट फिल्म पांच अल्बम एवं एक वेबसीरीज यूपी 71 दर्शकों के बीच होगी।