विरोध करने पर गाली गलौज कर दी जान से मारने की धमकी,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर
फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र में एक युवक गांव की महिलाओं के साथ आते जाते छेड़खानी की हरकत करता था। जिससे परेशान होकर महिलाओं ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली करीब 8 महिलाओं ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाला एक युवक फूल कुमार निषाद हम लोगों को आये दिन जब शौच के लिए जाते हैं तो वहां पर पहुचकर गन्दी गन्दी हरकत करता है और मोबाइल से वीडियो व फोटो खींचकर गंदी गंदी बात करता है। हम 8 महिलाओं में बहुत से महिलाओं के पति नही हैं। जिस कारण जब हम लोग विरोध करते हैं तो गाली गलौज करता है।
जब हम सभी महिलाएं एक साथ खेत या कही भी आते जाते है तो पीछा करते हुए गंदी गंदी हरकत करता है। हम लोगों के विरोध करने पर वीडियो, फोटो लोगों को दिखाकर बदनाम करने की धमकी के साथ जान से मारने की धमकी दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि महिलाओं के प्रार्थना पत्र के आधार पर अधेड़ फूल कुमार के खिलाफ छेड़खानी, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।