पूरेउत्तर प्रदेश समेत बाराबंकी में भी जानलेवा गर्मी हो रही है। जिससे आए दिन गर्मी से लोगों की मौत भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में आज बाराबंकी में तैनात एक दरोगा की गर्मी के कारण मौत हो गई। दरोगा 112 पीआरबी में तैनात थे और आग लगने की सूचना पर खेत में 1 किलोमीटर पैदल चलकर गए थे। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने पर उनकी मौत हो गई।
मामला रामनगर थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा मजे कुम्हरावा का है। जहां पर पप्पू सिंह के गन्ने के खेत में आग लग गई। इसके बाद इसकी सूचना पीआरबी 112 और अग्निशमन विभाग को दी गई। पीआरबी में तैनात दरोगा अनिल कुमार शुक्ला उम्र 55 वर्ष सिपाही कमलेश मौर्य और चालक संतोष के साथ आग बुझाने पहुंच गए। मौके पर पहुंचने के बाद देखा तो खेत तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था। इसके बाद 1 किलोमीटर पैदल चलकर किसी तरीके से खेत तक पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
वापस आने पर दरोगा की हालत गंभीर हो गई और उल्टी होने के साथ-साथ हो बेहोश हो गए इसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की अत्यधिक तापमान के कारण उनके खानपान सही से नहीं हो पा रहा था जिसके कारण गर्मी की से उनकी तबीयत बिगड़ी और गर्मी ने उनकी जान ले ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here