154 में 78 मानकविहीन लाऊंड स्पीकरों पर कार्यवाही व 76 में किया गया बदलाव।

फतेहपुर में कानून ब्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर पुलिस तेजी के साथ सरकार की गाइडलाइन का पालन कर जिले में शांति ब्यवस्था कायम रखने को लेकर लगातार अभियान चला रही है जहां धार्मिक स्थलों पर लगे मानक के विपरीत लाऊंड स्पीकर को लेकर पुलिस एक्शन में नजर आ रही है आपको बतादें प्रदेश भर में योगी सरकार की तरफ से जारी निर्देशों में तेज ध्वनि वाले लाऊंड स्पीकरों को चिंहित कर कार्यवाही करने का आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिससे किसी भी प्रकार की अब्यवस्था प्रदेश में न फैल सके जिसको लेकर फतेहपुर पुलिस भी लगातार अभियान में प्रयासरत है जहां जनपद भर में अभियान चलाया गया और तमाम मानक के विपरीत लगे लाऊंड स्पीकरों को चिंहित कर कार्यवाही की गई। पुलिस की जानकारी अनुसार जिले भर में 154 लाऊंगा स्पीकरों में 78 स्पीकरों पर मानक के रूप में ध्वनि को रखने का निर्देश दिया गया साथ ही 76 लाऊंड स्पीकरों में मानक के हिसाब से ध्वनि को रखने के निर्देश गए जिसमें हथगांम थाना क्षेत्र में सीओ प्रगति यादव व थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 5 ऐसे लाऊंड स्पीकरों को चिंहित कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here