थाना जहांगीराबाद पुलिस को ग्राम रामपुर मजरे चचेरूवा में एक व्यक्ति द्वारा 2 वर्षीय बालक को चुराकर अपने घर में रखने की सूचना पर थाना जहांगीराबाद व चाइल्ड हेल्प लाइन टीम द्वारा आज दिनांक 09.08.2024 को राजेश पुत्र नान्हू गौतम निवासी ग्राम रामपुर मजरे चचेरूवा थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 228/2024 धारा 143/303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त के पास 02 वर्षीय बालक को सकुशल बरामद कर चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द किया गया ।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा 04-05 दिन पहले बरामद बच्चे को जनपद लखनऊ (चारबाग) रेलवे स्टेशन से चोरी किया था जिसे बेचने की फिराक में था।