दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर थाना बदोसरांय के टिकुरी गांव में काट रहे प्रतिबंधित इमली के पेड़ को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा।
बताते चलें कि आय दिन प्रतिबंधित पेड़ों पर वन माफियाओं के द्वारा आरा चलाकर नष्ट किया जा रहा है। इस समय जनपद में वन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं लगातार दिन दहाड़े प्रतिबंधित पेड़ों को काटा जा रहा था।
आज़ उच्च अधिकारियों की सूचना पर पहुंचे डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार द्विवेदी व वन दरोगा तुषार ने एक लकड़ी लदी पिकप,व मौके पर मौजूद लकड़ी समेत औजार को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में डिप्टी रेंजर ने बताया कि प्रतिबंधित पेंड़ काटे जाने की सूचना मिली थी मौके पर इमली का पेंड़ काटा गया है एक पिकप समेत लकड़ी को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है।