खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दरियापुर के पास ससुर खदेरी नंबर दो में बारिश की वजह से नदी में उफान आने के कारण कोट खागा मार्ग बाधित हो गया है लोग पुराने रपटा पुल के ऊपर बह रहें पानी से जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर हो रहे हैं ग्रामीण व बस वालों ने अपने से मिट्टी की पुराई करके आवागमन कर रहे थे जो पानी के तेज बहाव के कारण पुराई की गयी मिट्टी बह गयी जिससे लोगों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ रहा है तथा लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है जो कि इस पुल से दर्जनों गांवों कोट मीना तारा गाजीपुर दरियापुर बलवंतपुर खरकल चंदनमऊ चंदापुर टिकुरा चन्दनापुर गाजीपुर आदि लोगों का व यमुना पार के व्यापारियों का आवागमन खखरेरू खागा फतेहपुर बना रहता है ग्रामीण सुमेर मसर्रत अबरार रामकरण कालीचरण छेद्दू विरेन्द्र कुमार फूलचन्द्र आदि ने बताया कि बरसात में इस नदी में नाव की व्यवस्था भी शासन द्वारा नहीं की गई है केवल क्षेत्रीय लोग रपट के सहारे उतर रहे थे जो कि पानी के तेज बहाव के कारण बह गया है बरसात के दिनों में छात्र-छात्राओं को विद्यालय कुल्ली खखरेरु शिवपुरी जयरामपुर आदि जाने में काफ़ी परेशानियां उठानी पड़ रही है क्योंकि रपट होने के कारण निकलने में कुछ सुविधा प्राप्त होती थी परंतु धीमी गति से पुल निर्माण होने के कारण लोगों को नदी पार करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।