गंदे पानी में आने जाने को मजबूर ग्रामीण नन्हे नन्हे स्कूली बच्चे जिम्मेदार लापरवाह

बाराबंकी।
बाराबंकी रामनगर हाईवे पर शहाबपुर चौराहा से सुरसण्डा को जानें वाली सड़क पर पानी निकासी के लिए क्रास नाला के निर्माण न होने से आवागमन में काफी दिक्कत होती है। जिसके चलते छुट-पुट दुर्घटनाएं भी होती रहती है।सब कुछ देखकर कार्यदाई संस्था मूक दर्शक बनी हुई है।बाराबंकी रामनगर हाईवे पर शहाबपुर चौराहा से सुरसण्डा को जानें वाली डामर रोड कई गांवों के आलावा अयोध्या हाईवे को जोड़ती है।जिस कारण आवागमन भी काफी तादाद में होता है। परन्तु लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपेक्षा पूर्ण रवैया के चलते सड़क पर पानी निकासी के लिए क्रास नाले के निर्माण न कराने से आवागमन में काफी असुविधा होती है देखने वाली बात यह भी है की उसी गंदगी ओर प्रदुषित जल में पिल कर प्राथमिक विद्यालय को छात्रों का आना जाना होता।जिस कारण अक्सर छुट-पुट दुर्घटनाएं भी होती रहती है। हालांकि ग्रामीण बताते की अनेकों बार लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर नाले के निर्माण की मांग की गई है। लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है।ग्राम प्रधान व सचिव को नहीं दिखाई दे रही है ग्रामीणों की समस्या
इसी क्रम में सुरसण्डा गांव के अंदर पहुंचने से पहले शारदा सहायक नहर से निकले माइनर को पार करते ही दुषित जल भराव की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि इस गन्दे पानी के बीच गुज़र रहे तमाम छात्र छात्राएं गिरकर चोटिल हो चुके हैं देखने वाली बात यह है भारी भरकम स्कूल में रखी महंगी महंगी किताबें इस गंदे पानी में गिरकर बर्बाद हो जाती। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वक्षता मिशन के तहत हर प्रकार से कोशिश की गई है हर ओर साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए इस तरह से जलभराव अगर होता रहा तो गम्भीर से गम्भीर बिमारियां पनप सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here