दीपक कुमार मिश्रा

पुल का निर्माण करने के बाद भी नीचे के रास्ते से गुजरना पड़ता है राहगीरों को आधा अधूरा काम छोड़ भागे कामगार व ठेकेदार राहगीरों को अब भी करना पड़ता है मुसीबतों का सामना यह रोड सफदरगंज चौराहे से 2 किलोमीटर दूरी पर यह पुल है जो बदोसराय रामनगर को जोड़ने वाली वाली व सर्वाधिक चलने वाली रोड है जो पुल के 10 मीटर इधर 10 मीटर उधर बहुत ही ऊचा खाली होने से आवागमन मे हो रही दिक्कत शाशन प्रशाशन को ध्यान देकर इसकी मर्रम्मत करवाये जिससे कोई दुर्घटना ना हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here