विद्यालय के प्रबंधक चन्द्रभान यादव व प्रधानाचार्य मनीष कुमार यादव द्वारा लगी दुकानों का चखा स्वाद और उठाया लुफ्त

फतेहपुर / खागा क्षेत्र के श्री छेददी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरौली 14 नवम्बर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्र छात्राओं ने मेले में दुकानें लगाई । सजी धजी चाट, चाय, चौमीन, पानी के बतासे, चिप्स चाकलेट आदि की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ दिखाई पड़ी। मेले में लगे झूलों का भी बच्चों ने जमकर उठाया लुफ्त। विद्यालय के प्रबंधक चन्द्रभान यादव व प्रधानाचार्य मनीष कुमार यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार वान बनाने तथा समाज से जोड़े रखने और व्यवहारिक ज्ञान देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बाल मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे बच्चों ने पूरे मनोयोग से विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाकर अनुभव प्राप्त किया है। विद्यालय में दौड़, खो खो, स्पून रेस, मूविंग चेयर सहित कई प्रकार के खेलो का भी आयोजन हुआ।

रिपोर्ट – धीरेन्द्र कुमार (जर्नलिस्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here