।।
आज दिनांक 1 अगस्त 2024 को स्थान- विकासखंड -बछरावां जनपद -रायबरेली के सभागार में सीडीपीओ बछरावांद्वारा आंगनवाड़ी कार्यकरतिर्ओं की बैठक आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देश दिए गए।इनको नयी जानकी नई जानकारियां दी गई ।जिनमे गैस सिलेंडर की उपलब्धता एवं नए कनेक्शन के विषय में अवगत कराया गया। एवं संबंधित प्रधान द्वारा प्रारूप पर हस्ताक्षर करवा करके गैस एजेंसी में जमा करना 2 अगस्त 24 तक अनिवार्य है। जिससे बच्चों को खाद्य सामग्री पका हुआ भोजन दिया जा सके ।अन्य प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई गई। जो आप स्वयं सीडीपीओ बछरावां के मुखारविंद द्वारा सुनी जा सकती हैं। उपस्थित 150 के लगभग आंगनवाड़ी कार्यकरतिओ मौजूद रही।