दीपक कुमार मिश्रा 


   दिनांक 29/07/2024 को डॉयल 112 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोठी क्षेत्रान्तर्गत बाबापुरवा एक पुरूष का शव पड़ा है उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो शव की पहचान सुजीत पुत्र अशोक नट उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी धरमंगत खेड़ा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ के रूप में हुई। मृतक के परिजनों द्वारा शिवा व शिवा के दोस्त के विरूद्ध हत्या किए जाने के सम्बन्ध में थाना कोठी पर मु0अ0सं0 282/2024 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत कराया गया।
               पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए गये। इसी क्रम में थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.07.2024 को हत्याभियुक्तगण 1. शेर सिंह उर्फ शिवा पुत्र शम्भू निवासी बडके मोहरा थाना गोसाइंगज जनपद लखनऊ हाल पता मो0 आजाद नगर बडी मस्जिद के पीछे थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ 2. सलीम पुत्र वसीर निवासी ग्राम आजाद नगर थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ को मैकू का पुरवा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल एक अदद चाकू, मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी।
               पूछताछ व साक्ष्य संकलन से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण गांव में घूम-घूम कर बकरा-बकरी खऱीदने का काम करते हैं। अभियुक्त शेर सिंह उर्फ शिवा वर्तमान में आजाद नगर बडी मस्जिद के पीछे थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ किराये का कमरा लेकर रहता था और श्यामू पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम मेमौरा एयर फोर्स के पीछे ग्राम बनी बन्थरा रोड के जो उसके साथ सहालक में काम करता है, जिससे अभियुक्त व श्यामू का धीरे-धीरे जान पहचान हो गई और उसके घर आना जाना हो गया। अभियुक्त शेर सिंह अपने सहालक श्यामू के साथ करीब 03 वर्ष पहले मृतक सुजीत उर्फ बैठू के घर पर भण्डारा एवं गोदभरायी के कार्यक्रम में खाना बनाने गया था उसी दौरान मृतक सुजीत उर्फ बैठू से परिचय हुआ और धीरे-धीरे जान पहचान होकर एक दुसरे के घर आने जाने लगे। मृतक सुजीत उर्फ बैठू का पिछले दो वर्षो से श्यामू व उसकी पत्नी से व्यवहार था उसी कारण आना जाना था। अभियुक्त का भी श्यामू की पत्नी साबिया से सम्पर्क हो गया। कुछ दिनो बाद पता चला कि श्यामू की पत्नी साबिया का सम्बन्ध मृतक सुजीत उर्फ बैठू से ज्यादा हो गया और वह उसे अधिक पसन्द कर रही है। इसी बात से अन्दर-अन्दर अभियुक्त को मृतक सुजीत उर्फ बैठू के प्रति नफरत होने लगी। उसके बाद अपने अन्य साथी/अभियुक्त सलीम के साथ योजनानुसार दिनांक 29.07.2024 को मृतक को टेलीफोन करके अपने घऱ आजाद नगर बुलवाया और एक साथ शराब पीकर बकरा-बकरी खरीदने के बहाने अपनी मोटर साइकिल से बाबा का पुरवा बाराबंकी के आया और मृतक के गर्दन पर चाकू से कई वार कर हत्या कर दी और शव को जंगल में छिपा कर वापस लखनऊ चला गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

  1. शेर सिंह उर्फ शिवा पुत्र शम्भू निवासी बडके मोहरा थाना गोसाइंगज जनपद लखनऊ हाल पता मो0 आजाद नगर बडी मस्जिद के पीछे थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ
  2. सलीम पुत्र वसीर निवासी ग्राम आजाद नगर थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ

बरामदगी-

  1. आलाकत्ल एक अदद चाकू
  2. घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल
  3. एक अदद मोबाइल फोन

पुलिस टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री सन्तोष कुमार सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
  2. व0उ0नि0 छट्ठू चौधरी थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
  3. उ0नि0 सरफराज अहमद थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
  4. हे0का0 जलालुद्दीन, हे0का0 धर्मराज थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
  5. का0राजेश्वर सिंह व का0 विवेक कुमार थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here