तहसील संवाददाता
आफताब आलम

रामनगर बाराबंकी: थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोधौरा निवासी नीरज वर्मा पुत्र रमेश वर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी नीरज वर्मा जिला गोंडा के प्रसिद्ध देवस्थान बाबा बटोरा में दुकान लगाने के लिए घर से कॉस्मेटिक का सामान लेकर निकला था। इसके अलावा यह युवक आस पास के बाजारों में दुकान लगाने का काम करता था। लेकिन मंगलवार की देर रात युवक की बाइक घाघरा नदी के पुल के किनारे खड़ी मिली।

लावारिस खड़ी मोटरसाइकिल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर तत्काल परिजनों को अवगत कराया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बाइक व सामान देख कर रोना धोना शुरू कर दिया। परिजनों ने अनहोनी होने की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से युवक को खोजने की गुहार लगाई है। वही दूसरी तरफ रामनगर पुलिस युवक को खोजने में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here