असोथर फतेहपुर/नगर पंचायत में सोमवार शाम भाजपा के दो गुटों में बीच बाजार पुरानी खुन्नस को लेकर मारपीट हुई। जिसमे एक युवक का सर फट गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है।
जानकारी अनुसार नगर पंचायत के रामबरन निषाद का लड़का भूपेंद्र मोटरसाइकिल से अपने पुराने घर जा रहा था। तभी नगर के पुरानी बाजार स्थित नागा बाबा मंदिर के पास पहले से मौजूद भाजपा नेता अनिल राज गुप्ता व विमल गुप्ता सामने से आ रहे थे। जोकि भूपेंद्र की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। जब भूपेंद्र जमीन पर गिर गया तो उसी दौरान अनिलराज गुप्ता, विमल गुप्ता, मुन्ना गुप्ता लोहे की राड और लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दिया। जिससे भूपेंद्र का सर फट गया। साथ भूपेंद्र ने बताया कि उसके पिता को भी पहले प्रताप नगर झाल स्थित ग्रामीण बैंक के पास मारपीट किया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।