घटना पर डीआरएम मोहित चंद्र एवं जीएम प्रमोद कुमार पहूंचे.
फतेहपुर जिले के रमवा रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह अचानक धड़़ धडाते हुए माल गाड़ी की बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ गई! जिससे लगभग बीस बोगियां क्षतिग्रस्त होने के कारण अप और डाउन हावड़ा लाइन ठप हो गई! और रेलवे स्टेशन प्रशासन में घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया! घटना की सूचना पर डीआरएम और जीएम रेलवे के अधिकारियों ने कर्मचारियों से लिया जानकारी! और आननफानन रेलवे के कर्मचारियों ने राहत कार्य करने के लिए कर्मचारी तैनात किया गया! और क्षतिग्रस्त हो गई पटरियों को मरम्मत करने के लिए मुस्तैद रहकर राहत कार्य चल रहा है!
रविवार को टूडला से प्रयागराज जा रही मालगाड़ी जा रही थी! रमवां रेलवे स्टेशन पर सुबह लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर पहुँचीं!अचानक तेज आवाज के साथ मालगाड़ी पलटी गई! जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया! मालगाड़ी के लगभग 20 बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई! रमवा रेलवे स्टेशन मास्टर रवि प्रकाश कुशवाहा ने रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया!
दोपहर को डीआरएम मोहित चंदा घटना स्थल का जायजा लेने के बाद स्थानीय रेलवे कर्मचारियों से जानकारी लिया! डीआरएम के पहूंचने पर ही राहत कार्य में तेजी आई! रेलवे स्टेशन के पटरियों पर हर बरीकी पर नजर दौड़ा कर कर्मचारियों को निर्देश दिए गए ! और वही रेलवे लाइन की दूसरी रेलवे पटरियों से बदेंमातरम लगभग 3 बजे रमवा रेलवे स्टेशन से प्रयाराज के लिए रवाना किया गया! इसके लिए अन्य गाडियों को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जा रहा है! जिससे रेलवे प्रशासन के लिए राहत और चेहरे पर मुस्कान लौट रही है! वही रेलवे विभाग के जीएम प्रमोद कुमार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ रमवा रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर जांच पड़ताल करते हुए क्षतिग्रस्त हुई माल गाड़ी शेष बचे हुई बोगियों को दूसरे इंजन से जोड़ कर कानपुर के रवाना किया गया! और क्षतिग्रस्त हुए मालगाड़ी के बोगियां, पहियां, पटरी, खंभे,एवं पटरी के जोइंट दो दर्जन से अधिक टूट कर विखर गए !रेलवे के लाइन तारों का मरम्मत किया जा रहा है! देर रात तक का रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर मुस्तैद रहे! इस मौके पर सदर सीओ. थारियाव थाना प्रभारी आशुतोष सिंह, असोथर थाना प्रभारी नीरज, आरपीएफ विभाग आईपीएफ.ए. के यादव, रेलवे स्टेशन मास्टर रवि प्रकाश कुशवाहा,