सार्वजनिक स्थल पर शराब/सिगरेट पीने वालों के विरूद्ध 20 प्रकरण पंजीबद्ध नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में सिंगरौली पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर शिंकंजा कसते हुए दिनांक 14.10.2022 को अलग-अलग स्थलों पर छापामार कार्यवाही कर आबकारी एक्ट के 39 प्रकरण तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर सैकड़ो लीटर अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ जब्त किये गये। सिंगरौली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर पर शराब/सिगरेट पीने वालों के विरूद्ध भी 20 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इसी क्रम में थाना कोतवाली वैढ़न द्वारा आबकारी एक्ट के 07 प्रकरण पंजीबद्ध कर 78 लीटर अवैध शराब जब्त की गई जबकि सार्वजनिक स्थल पर शराब/सिगरेट पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध 13 प्रकरण दर्ज किये गये तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर 750 ग्राम गॉजा एवं 30 शीशी कोरेक्स जब्त किया गया। इसी प्रकार थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर 34 लीटर अवैध शराब, थाना नवानगर द्वारा आबकारी एक्ट के 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर 18 लीटर शराब, थाना मोरवा द्वारा आबकारी एक्ट 05 प्रकरणों में लगभग 48 लीटर अवैध शराब तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 350 ग्राम गॉजा जब्त किया गया। थाना बरगवॉ पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट 03 प्रकरणों में 30 लीटर शराब तथा सार्वजनिक स्थल पर शराब/सिगरेट पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध 07 प्रकरण दर्ज किये गये तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 250 ग्राम गॉजा जब्त किया गया। थाना माड़ा द्वारा आबकारी एक्ट 06 प्रकरणों में 20 लीटर अवैध शराब, थाना जियावन पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर 17 लीटर अवैध शराब, थाना सरई में 01 प्रकरणों में 05 लीटर अवैध शराब जब्त की गई तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 400 ग्राम गॉजा जब्त किया गया। थाना लंघाडोल द्वारा आबकारी एक्ट 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर 04 लीटर शराब, थाना चितरंगी द्वारा आबकारी एक्ट 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर 19 लीटर एवं थाना गढ़वा द्वारा आबकारी एक्ट 02 प्रकरण में 19 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 250 ग्राम गॉजा जब्त किया गया। सिंगरौली पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों, सार्वजनिक स्थलों पर शराब/सिंगरेट पीने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही एवं नशे के अवैध कारोबार को लेकर होटल, ढाबा आदि में दी जा रही दबिश से असमाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।

नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में सिंगरौली पुलिस द्वारा जिले के शैक्षणिक संस्थानों बाजार एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति हेतु छात्रों युवाओं एवं आम जनता को जागरूक करने हेतु लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम दिनांक 14.10.2022 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कस्बा वैढ़न में नशा मुक्ति एवं सायबर अपराधो से जागरूक रहने की अपील की गई। थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा इंद्रा चौक विन्ध्यनगर एवं बस पड़ाव जयंत में नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। थाना नवानगर पुलिस द्वारा निगाही सीएमपीडीआई के पास में नशा मुक्ति एवं सायबर अपराधो से जागरूक रहने की अपील की गई। थाना मोरवा पुलिस द्वारा बस स्टैण्ड एवं टैक्सी स्टैण्ड मोरवा में नशा मुक्ति यातायात जागरूकता साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा आदि विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना बरगवॉ पुलिस द्वारा महारानी उच्च. माध्य. विद्यालय बरगवॉ में नशा मुक्ति महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। थाना माड़ा पुलिस द्वारा माड़ा बाजार को नशा मुक्ति महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। थाना जियावन पुलिस द्वारा गीर, हर्राविर्ती, छांदा झखरावल, खड़ौरा एवं बंधा में नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता शिविर आयोजित कर नशे से दूर रहने की अपील की गई। थाना लंघाडोल पुलिस द्वारा लंघाडोल बाजार एवं ग्राम पोड़ी पाठ में महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। थाना चितरंगी पुलिस द्वारा शासकीय महाविद्यालय चितरंगी में जाकर विद्यार्थियो को नशा मुक्ति महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक कर नशे से दूर रहने की अपील की गई। थाना गढ़वा पुलिस द्वारा ग्राम सैलवार एवं लमसरई में नशा मुक्ति महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशे से दूर रहने की अपील की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here