बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया निवासी 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत के बाद दफनाये गये शव का गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।स फदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया निवासी 35 वर्षीय सुलेमान पुत्र मोल्हे जो नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कानूनगोयान मे पत्नी के साथ किराये पर मकान लेकर रहता था। 3/4 दिसम्बर 2022 की रात्रि को सुलेमान को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। उस दौरान हार्ट अटैक की बात सामने आने के कारण ग्राम प्यारेपुर सरैया मे बांस कोठी के निकट दफन कर दिया गया था। घटना के कुछ दिन बाद मृतक भाई के किराये के मकान पर पहुंची बहन रूबी को मामला संदिग्ध लगने पर गत दिसंबर माह मे मुकदमा संख्या 1251 धारा 302, 504,506 का अभियोग दर्ज किया गया था। जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को उपजिलाधिकारी सदर विजय कुमार द्विवेदी की मौजूदगी मे नगर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी एव चौकी प्रभारी अजय कुमार पाण्डेय ने शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here