खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित खखरेरू सी एच सी का 25 के वी का ट्रान्सफर लगभग एक सप्ताह से जला पड़ा है मरीजों को इस भीषण गर्मी में विना बिजली के इलाज के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है पंखा सो पीस बने हुए हैं सी एच सी अधीक्षक संजय सोनकर ने बताया कि डाक्टरों को बिना बिजली के गर्मी में इलाज करना पड़ रहा है प्रसव भी अंधेरे में कराया जा रहा है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जे ई आदित्य त्रिपाठी को फ़ोन द्वारा लिखित सूचना दी गई है लेकिन अभी तक ट्रान्सफर नहीं बदला गया है जिससे स्वास्थ्य कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस सम्बन्ध में जे ई आदित्य त्रिपाठी से बात करने पर बताया कि जहां तक जानकारी प्राप्त हुई है गाड़ी ट्रान्सफर लेकर निकली है आ जाये तो लग जायेगा