संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र के नगर पंचायत से निकली निचली रामगंगा नहर के पटरी पर खड़ी अज्ञात मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई थी। जिसकी पुलिस ने सभी जिले के थानों में जांच पड़ताल शुरू किया। जांच पड़ताल में पुलिस को खागा कोतवाली में एक मोटरसाइकिल की गुमशुदगी दर्ज की जानकारी मिली। पुलिस ने उस गुमशुदगी में लिखे फोन नंबर पर बात किया। जिसपर पीड़ित व्यक्ति ने मोटरसाइकिल चोरी होने की बात बताई।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत कल शाम चार बजे से थाने के पीछे से निकली निचली गंगा नहर के पटरी पर से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कब्जे में लिया था। जिसकी पुलिस ने जनपद के सभी थानों में जांच पड़ताल शुरू किया।
जांच पड़ताल में सामने आया कि खागा कोतवाली में 28 अप्रैल को एक मोटरसाइकिल की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। जिसमें पीड़ित सुनील कुमार पुत्र सीताराम निवासी चक इटैली थाना हथगाम ने कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दिया था कि मैं 27 अप्रैल शनिवार को खागा कोतवाली के गांव सेलरहा निमंत्रण में शामिल होने गया था। सुनील ने बताया कि वह अपनी बहन नीतू देवी के नाम पर पंजीकृत मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स गाड़ी नंबर UP/71/AY/8532 को लेकर गया था। निमंत्रण करके रात्रि 11 बजे घर वापस लौटते समय गांव सिठियानी के झखरहा पुरवा नदी पुल के पास अचानक सामने से आ रहे मवेशियों के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और सुनील बेहोश हो गया। सुबह होश और जख्मी हालत पर देखा तो मोटरसाइकिल और मोबाइल गायब मिला। किसी तरह पास से सेलरहा गांव पहुंचा और रिशेतदारों से आपबीती बताई। उसके बाद कोतवाली में तहरीर दिया। जिसकी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया था।
वहीं असोथर पुलिस ने मोटरसाइकिल के पंजीकृत वाहन स्वामी नीतू देवी के भाई अपिन रैदास निवासी चक इटैली को लिखा पढ़ी कर सुपुर्द किया। जिससे वाहन स्वामी सहित परिजनों ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा किया और बधाई दिया।
वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि अज्ञात मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया था। जांच पड़ताल में वाहन की गुमशुदगी दर्ज पाई गई। जिससे पीड़ित वाहन स्वामी के भाई को लिखापढ़ी कर मोटरसाइकिल सौंप दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here