• शिक्षा विभाग की मिलीभगत से सील अवैध विद्यालय का हो रहा संचालन – शिकायत कर्ता
  • अवैध सील विद्यालय के खिलाफ हो चुका है एक लाख का जुर्माना – बीईओं

कप्तानगंज / बस्ती– राम सुरेश वर्मा जो पहले वी० आर० अम्बेडकर के नाम से ग्राम पंचायत माझा में संचालित हो रहा था जो बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची में था । ग्रामीणों द्वारा राम सुरेश वर्मा नाम से संचालित विद्यालय के खिलाफ लगातार मुख्यमंत्री पोर्टल / आईजीआरएस पर शिकायत हो रही थी । मुख्यमंत्री पोर्टल / आईजीआरएस पर लगातार शिकायतों को संज्ञान लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी / बीईओं प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने राम सुरेश वर्मा के नाम से माझा चौराहे पर संचालित अवैध विद्यालय को दिनांक – 09-09-2024 को नायब तहसीलदार शौकत अली के साथ तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की उपस्थिति में बन्द कराया गया था और राम सुरेश वर्मा पूर्व नाम वी० आर० अम्बेडकर के संचालक / प्रबंधक / प्रधानाचार्य को कड़ा निर्देश दिया गया था भविष्य में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त करके ही पुनः विद्यालय का संचालन करे । अन्यथा पुनः विद्यालय के संचालन की शिकायत मिलने पर विद्यालय के संचालक कड़ी कार्रवाई की जायेगी । बीईओं और नायब तहसीलदार के निर्देश के बाद भी पुनः सील अवैध विद्यालय का संचालन लगातार जारी रहा । ग्रामीणों की पुनः विद्यालय संचालन की पुनः शिकायत पर मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने राम सुरेश वर्मा के संचालक के खिलाफ 100000 ( एक लाख रुपये ) का जुर्माना लगाया दिया था और तत्काल जुर्माना की राशि राजस्व विभाग में जमा करने के लिए निर्देशित किया था । बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी के द्वारा 100000 ( एक लाख रुपये ) के जुर्माना की नोटिस जारी होने के बाद भी राम सुरेश वर्मा के नाम से माझा चौराहे पर पुनः विद्यालय का संचालन हो रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है । ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही सील अवैध विद्यालय का संचालन शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने बन्द नही कराया गया तो ग्रामीण मजबूर होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने क लिए बाध्य होंगे । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की होगी । इस सम्बंध में बीईओं प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने फोन के माध्यम से बताया कि मामला संज्ञान में है । उक्त विद्यालय सील हुआ है और जुर्माना नोटिस जारी किया गया है । गन्ना समिति चुनाव में डियूटी लगी है । चुनाव डियूटी खत्म होने के बाद कल जाकर जांच करता हूं यदि सील विद्यालय का संचालन जांच में मिला तो विद्यालय संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here