B.TECH, पिता सिंचाई विभाग में AE
बाराबंकी के राम सनेही घाट के ग्राम मऊ गोरपुर निवासी रवींद्र वर्मा के सुपुत्र क्षितिज पटेल ने देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में 835 रैंक किया प्राप्त।
बाराबंकी के राम सनेही घाट के ग्राम मऊ गोरपुर निवासी रवींद्र वर्मा के सुपुत्र क्षितिज पटेल ने देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में 835 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र एवं परिवार का नाम रोशन किया। क्षितिज इससे पहले आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक कर इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
इनके पिता रवींद्र वर्मा सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर लखनऊ में कार्यरत हैं, जबकि मां शालिनी वर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में विकास खण्ड बनीकोडर में उच्च प्राथमिक विद्यालय धुनोली ठाकुरान में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। क्षितिज के चयन पर उनके पारिवारिक मित्र डॉ नरेन्द्र प्रकाश मिश्र, मनोज वर्मा, सोम प्रकाश मिश्र, हरिशंकर, शशिभूषण, मोहममद रिजवान, कमलेन्द्र शुक्ल, श्रुति शुक्ला और इति शुक्ला ने घर जाकर बधाई दी।