आज जहां झमाझम बारिश से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलती नज़र आयी वही हथगांव से कडा मार्ग पर शाहपुर चौराहे से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित भट्ठे के सामने से सराय मोड़ तक मुख्य मार्ग पर चिकनी मिट्टी फैली थी देर शाम लगभग सात बजे बरसात होने से सड़क फैली मिटृटी राहगीरों के लिए काल बन गई चार पहिया वाहन रपटने लगे तो कई बाईक सवार गिर कर चोटिल हो गये वहीं मौके खड़े कुछ लोगों ने बताया कि एक एंबुलेंस भी बुरी रपटी थी जिसमे हादसा होते-होते बचा अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि मुख्य मार्ग पर ऐसी हरकत करने वाले लोगों पर क्यों नहीं पड़ती प्रशासन की नजर जब कि प्रशासन का आवागमन होता फिर भी जानबूझकर अनजान बनता प्रशासनिक अमला क्या प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इन्तजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here