फतेहपुर। जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो गांव में एक मजदूर मजदूरी करने गया था। तभी उसको चक्कर आ गया और वह गिर पड़ा लोगों ने दौड़ कर देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के हरदो गाँव निवासी अला दीन का 35 वर्षीय पुत्र लाला जो मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की भांति वह मजदूरी करने गया था। वहाँ काम करते समय अचानक उसको चक्कर आ गया। जिससे वह गिर गया लोगो ने दौड़ कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के साले सुल्तान ने घटना की जानकारी दिया।