खागा फतेहपुर
आज दिनांक 13/07/24, दिन शनिवार को अभय प्रताप सिंह इंटरनेशनल स्कूल खागा फतेहपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों और मॉडलों का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि अभय ग्रुप के डायरेक्टर श्री लाल सिंह और रानी चंद्रप्रभा के प्राचार्य ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और विज्ञान के प्रति उनके उत्साह को प्रेरणादायक बताया।प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षणों में सौर ऊर्जा से चलने वाले वाहन, स्मार्ट होम सिस्टम, एटीएम मशीन, चंद्रयान 2, और राममंदिर आदि प्रोजेक्ट्स शामिल थे। छात्रों ने इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को प्रदर्शित किया। इस प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों के विज्ञान के प्रति रुझान को और भी प्रबल किया तथा उनके अंदर नवाचार की भावना को बढ़ावा दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राज श्रीवास्तव, इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री विनय विश्वकर्मा, श्री चेतन द्विवेदी, श्री संदीप सिंह रहे। विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं में श्री धरम चंद्र मिश्र, श्री दीपक शुक्ल, श्री शौर्य शुक्ल, श्री शिवम शुक्ल, श्री दीपक पाल, श्री मनोज, श्री आशीष विश्वकर्मा, श्री अनुज सिंह, श्री विजेंद्र सिंह, श्री सुभाष, श्रीमती गुड्डन शुक्ला, श्रीमती संध्या, श्रीमती हुस्ना, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती जरीना, श्रीमती प्रभा, मिस अदिति, मिस गुलशन, मिस राहीन, मिस शफीना, मिस रिया, श्रीमती सरिता, श्रीमती सोनिया, मिस आफरीन, मिस संजना, और मिस ज्योति आदि लोग उपस्थित रहे। *विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने में मदद करती है और उनके कौशल को निखारने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
ब्यूरो रिपोर्ट