फतेहपुर आज इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में सिक्खों के दशम गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक गुरुगोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रभाकांत सिंह सीएमएस एवं पपिन्दर सिंह पूर्व प्रधान श्री गुरुद्वारा प्रबन्ध कमेटी उपस्थित रहे।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने फीता काटकर किया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बैज अलंकृत,माल्यार्पण कर अंगवस्त्र कार्यकारिणी व आजीवन सदस्यों ने भेंट किया।5 रक्तदानियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया व 10 लोगों ने रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया।जिसमें 4 रक्तदानी अभिषेक सेंगर,कुलदीप सिंह,मनीष कुमार,मोहम्मद जकारिया ने अपना पहला रक्तदान किया।चेयरमैन डॉ अनुराग ने कहा कि हम सभी को स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए व स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकते हैं।इससे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है।इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव,वरिष्ठ नागरिक समिति संयोजक डॉ वकील अहमद सिद्दीकी,रक्तसंचरण समिति से कौशल श्रीवास्तव, दीपाली वर्मा,सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव व दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here