फतेहपुर..जिले में रक्त दान देने वालों की दिल खाली नहीं है! और अगर इंसान के अंदर जुनून हो रक्तदान का रक्तवीर देने वाले का कोई धर्म नहीं होता है! जंहा भी रोगियों को रक्त की कमी डाक्टर ने बताया तो तो रक्तदान करने वाले हर सेंटर नहीं देखते हैं!
ऐसे ही एक नवजवान जनपद मिर्ज़ापुर ब्लड डोनर क्लब के अमन कुमार ने कर दिखाया कि मिर्ज़ापुर से फतेहपुर जिले में अपने बहन के घर आये अमन कि फतेहपुर में सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से बातचीत हुई और उन्होंने रक्तदान की इच्छा जाहिर किया! और तुरंत श्याम ब्लड बैंक जहाँ ए पॉजिटिव ब्लड नही था !वहां पहुँच के अपना ए पॉजिटिव रक्तदान किया । टीम से गुरमीत सिंह व ब्लड बैंक से प्रवीण प्रसून ,चंद्रबाला उपस्थित रहे।