अज्ञात शिकारियों ने खेतों बन सूअर फंसाने की नियत से आटा में रखा देशी बम, जंगल में चर रही भैंस ने खाया आटा में रखा देशी बम मुंह के भीतर फटने से भैंस का फटा जबड़ा गंभीर रूप से भैंस हुई घायल

भैंस स्वामी ने थाना में दिया तहरीर, पीड़ित ने गाँव के ही कुछ शिकारियों को पुलिस से कराया चिन्हित

फतेहपुर जिले खखरेरु थाना क्षेत्र के कुछ शिकारियों ने आटा लगाकर देशी बम खेतों/ जंगल में बन सूअर फंसाने की नियत से रखें हुए थे, तभी पौली गाँव के राजकिशोर पुत्र श्याम की भैंस चर रही थी, उसी दौरान उसे खाने लगी और दांतो के नीचे दबने से जबड़ा के भीतर ही फट गया जिससे भैंस के सभी दाँत निकल गए, और गंभीर रूप से घायल हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here