गाजीपुर। कस्बे के जनता इंटर काॅलेज में अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने क्षेत्रवासियों के साथ बैठक कर फिल्म साबरमती एक्सप्रेस की कहानी साझा की। कहा कि यह फिल्म का सार है कि बटोगे तो कटोगे।
विधायक दोपहर दो बजे जनता इंटर कालेज में कार्यकर्ताओं के बीच साबरमती एक्सप्रेस की कहानी साझा की। कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को टीवी व अखबारों में पढ़कर देख लें। सभी हिन्दू एक बनकर रहो क्योंकि एक रहोगे तो नेक रहोगे। ऐसा न करने परर आने वाले समय में खेती, व्यापार व घरों से हाथ धोना पड़ सकता है। प्रत्येक हिन्दू सोमवार या मंगलवार एक दिन मंदिर में एकत्रित होकर आरती करने जाएं, जिससे सभी हिन्दुओं में एकता बढ़ेगी। इस मौके पर जिला महामंत्री नीरज सिंह, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानू सचान, सुशील सिंह चन्देल, सुरेश परमार , रज्जन शुक्ला समेत अन्य लोग शामिल रहे।