रेलवे प्रशासन की आननफानन कर्मचारियों ने रात 12 बजे से संचालन किया.

फतेहपुर… जिले के फैजूल्लापुर रेलवे स्टेशन के क्रासिंग पर अचानक एक तेज आवाज के साथ मालगाड़ी पटरी से बेपटरी हो गई! मालगाड़ी के चालक ने और गार्ड ने रेलवे प्रशासन को तुरंत सूचना दिया गया! घटना की सूचना पाकर थारियाव थाना प्रभारी आशुतोष सिंह और जीआरपी एवं मौके पहूंचे!

कानपुर से प्रयागराज मंडल की जा रही मालगाड़ी अचानक फैजूल्लापुर रेलवे स्टेशन के क्रासिंग पर डाउन लाइन पर तेज आवाज के साथ मालगाड़ी दो हिस्से में अलग अलग हो गई! घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई! रेलवे पटरी एक दर्जन अधिक टूट कर अलग अलग हो गई थी! मालगाड़ी दो खंड अलग अलग हो गई थी! और चालक और गार्ड ने रेलवे प्रशासन को अवगत कराया! ऐसा ही गत माह मामला रमवां रेलवे स्टेशन पर भी मालगाड़ी पटरी से पलटी और अलग अलग हो गई थी!

घटना की सूचना पाकर थारियाव थाना प्रभारी आशुतोष सिंह एवं जीआरपी पुलिस फोर्स मौके पर पहूँची! घटना के सूचना पाकर प्रयागराज दुर्घटना राहत ट्रेन देर शाम आने के बाद मरम्मत करने के लिए कार्य शुरू किया गया! अधिक अंधेर होने के कारण रेलवे प्रशासन ने आटोमेटिक लाइटिंग व्यवस्था किए और जनरेटर से हाईलोजन जलाने के बाद कार्य में तेजी बढी! डिब्बे को पटरी पर चढाने के लिए हाइजैक लगाया गया था! कटर सहित अन्य उपकरणों की मदद से पांच घंटे के बाद रेलवे प्रशासन को राहत मिली!उधर घटना की सूचना पाकर प्रयागराज परिक्षेत्र के जीएम सतीश कुमार एवं डीआरएम अफसर मौके पर पहुँच कर जांच पडताल करते हुए अपने अधिकारियों को मौके पर दिशा निर्देश दिए और दो घंटे तक स्वयं ही कर्मचारियों के साथ सुधार के लिए लगे! रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन से बंद हुई गाडियों का संचालन अपलाइन से निकाल रहे थे! कई जनपद में आधा दर्जन से अधिक गाडियों का संचालन बंद होने के कारण यात्रा कर यात्री गण बेचैन रहे! देर रात तक रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी परेशानी के बाद रेलवे लाइन पर संचालन शुरू किया गया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here