संवाददाता चंद्रेश कुमार
सिरौलीगौसपुर।
ग्राम पंचायत रसूलपुर मजरे भूमि सिपाह बदोसराय का पूरा मामला है जहां पिछले कई महीनो से प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल टूटी पड़ी हुई है जिसको कोई भी आला अधिकारी व प्रधान ध्यान नहीं दे रहे हैं बाउंड्री वॉल के टूटी होने से बच्चों का ध्यान पढ़ाई के समय बाहर की ओर जाता है जिससे उनको पढ़ने में भी असुविधा होती हैं बाउंड्री वॉल के टूटी होने से अचानक से अगर छुट्टा जानवरों का प्रवेश विद्यालय में हो जाए तो इससे बड़ा हादसा हो सकता है इस पर ग्राम प्रधान व प्रिंसिपल को लिखित प्रस्ताव देना चाहिए और जल्द से जल्द बाउंड्री वालों को सुधार किया जाना चाहिए अगरअगर बाउंड्री वालों को शुद्ध नहीं कराया जाता है तो कोई भी अप्रिय घटना होने पर विद्यालय प्रिंसिपल प्रधान व सेक्रेटरी इसके जिम्मेदार होंगे ।