फतेहपुर
फतेहपुर के थाना क्षेत्र ललौली के अढावल मजरा गधुवा डेरा मैं आज रात्रि 10:00 बजे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई मारपीट के दौरान राम रूप पुत्र जैमुन निषाद उम्र 32 वर्ष पत्नी राजरानी बेटा काव्यांश ने बताया 15 दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जिसकी एनसीआर ललौली थाने में दर्ज कराई गई थी बंटवारे को लेकर विवाद गहरा गया और आज रात पारिवारिक अजय निषाद विजय निषाद ननकू निषाद अशोक निषाद घसीटा निषाद जो रिश्ते में राम रूप के दादा के लड़के लगते हैं मारपीट शुरू कर दी जिससे हालत गंभीर हो जाने पर बहुआ पी एस सी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया ललौली थाना अध्यक्ष मौके में पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो
फतेहपुर