फतेहपुर। जिले के मलवां थानां क्षेत्र के बेहटा गाँव में महिला ने परिवारिक कलह के चलते घर मे रखी थाइराइड की दवा को अधिक मात्रा खा लिया। जिससे कुछ समय पश्चात उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई, तुरंत परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी ज्ञानेंद्र की 35 वर्षीय पत्नी मालती देवी ने परिवारिक कलह के चलते घर में रखी थायराइड की दवा को अधिक मात्रा में खा लिया। जिससे कुछ समय पश्चात उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई। तुरंत परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस मालती देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महिला को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।