खागा फतेहपुर कोटेदार संघ संगठन ऐराया ब्लॉक अध्यक्ष के तत्वधान में दुकान टू दुकान दुकानदारो मुलाकात करने कासिलसिला जारीआज दिनांक 26/6 /2023 को कोटेदार संघ संगठन ,ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश सिंह यादव के तत्वाधान में अपने टीम सहित मुलाकात करने का सिलसिला बराबर जारी रखते हुए संगठन के सभी दुकानदारों की संगठन की शक्ति व संगठित रहने का विधिवत होने वाले लाभ को रूबरू करवाते हुए दुकानदारों से मुलाकात की जिसमे ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश सिंह यादव उपाध्यक्ष अकमल नामूद कुंवर सिंह महामंत्री सुरेश पाल उपमंत्री चंदन कुमार मौर्य संगठन मंत्री श्याम सिंह मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत वरिष्ठ सलाहकार गिरजेश सिंह वरिष्ठ तहसील प्रभारी राकेश सिंह राम प्रताप सिंह लवकुश डॉ रज्जन सिंह रामबाबू दयालपुर प्रताप पाल मेवालाल प्रदीप यादव जिब्रील चच्चा विशेष सचिव के साथ मोहम्मदपुर गौती हैदर अली मोहम्मदपुर गौंती सावित्री देवी मोहम्मदपुर गौती से इलियास मोहम्मदपुर गौती सानियानाज मोहम्मद गौती रामप्रताप उमरपुर गौती शाहजुदूल हक देवारा लवकुश कुमार इजूरा खुर्द सुरेश सुल्तानपुर घोष रज्जन सिंह सुल्तान घोष मखदुमपुर सेमौरी प्रदीप यादव आरामपुर बसई इस्तियाज बैग जगजीवनपुर सेमौरी राजेंद्र भान सिंह अल्लीपुर भादर सुमित भादर कल्लू प्रसादआदि दुकानदारो से की मुलाकात