खागा/फतेहपुर
कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी महोदया प्रभाकर त्रिपाठी, व क्षेत्राधिकारी खागा गया दत्त मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आने वाले होली पर्व के उपलक्ष्य में पीस कमेटी बैठक हुई सम्पन्न ,/
जहां पर कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शुक्ल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी महोदया ने अवगत कराया कि बीते दिन हुए चुनाव को देख किसी प्रकार की नई नीति अपनाने के लिए छूट प्रदान नहीं की जाएगी नियम वा कानून का पालन करें हुए शान्ति पूर्वक त्योहार मनाने की हिदायत जिससे किसी प्रकार की अशान्ति ना फैले, और किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही के दायरे में न आये जिससे समाजिक भाई चारा कायम रहे त्योहार के मद्देनजर अव्यवस्था फेलाने पर दण्डातमक की जाए गी,/
जहाँ पर भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थित में प्रमुख्य रूप से अवगत कराते हुए अपने विचारों से प्रशासनिक नीतियों को प्रस्तुति की वही मौके पर व्यापर मण्डल अध्यक्ष शिव चन्द सुक्ल, प्रवीण पाण्डेय, अनूप शुक्ला, माया शिवहरे, आदि संभ्रांत उपस्थित रहे,?