हथगांव / छिवलहा :-
हथगाम ब्लाक के मिर्जापुर ग्राम पंचायत में बीती रात 11000 वोल्टेज खंभे की तार टूटकर गिर जाने से चंद्रशेखर पुत्र झूरी की भैंस चपेट में आ गई ।
जिससे तत्कालिक रूप से उसकी मृत्यु हो गई वहीं , दूसरी भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसका पैर क्षतिग्रस्त हो गया है ।
मौके पर लेखपाल द्वारा पहुँचकर जांच की गयी ।
जांच के उपरान्त दुःखी परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा दिलाने की बात कही गयी ।