खखरेरू फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के कश्बा खखरेरू में लगभग तीन दशक से लगातार मेला का आयोजन पितृ पक्ष के त्रियोदशी से शुरू होता है जो कि चार दिन तक लगातार मेला का आयोजन किया गया परन्तु इस वर्ष ईनामी दंगल का आयोजन किया गया है जिसमे प्रयागराज कानपुर गोरखपुर उत्तराखंड दिल्ली नेपाल कोशांबी आदि से आये हुए पहलवानों ने अपना अपना कर्तव्य दिखाया मेले में पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था हेतु मौजूद रहा तथा जिसमें पहलवान समीर अलीगढ़ रतन थम्भा कौशांबी रामकृष्ण गोरखपुर रामसेवक फतेहपुर नीरज बांदा मुनेश बरेली राजवीर हरियाणा राहुल चित्रकूट भूकंप राणा उत्तराखंड गूंगा सलीम नेपाल बाबा बजरंगी दास अयोध्या भीम उत्तराखंड राजू थापा नेपाल रहेल हरियाणा आदि के पहलवानों ने दर्शकों को अपनी अपनी कलाए दिखाये जिसमें भूकंप राणा उत्तराखंड गूंगा सलीम के बीच कुश्ती हुई जिसमे गूंगा नेपाल विजयी हुवे जिनको कमेटी द्वारा घोषित इनाम दिया गया मेले की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान रहीं व प्रमूख रूप से प्रशांत केशरवानी ( गुड्डू केसरवानी ) उजैर खान पूर्व प्रधान खखरेरू लुकमान अहमद अढ़ैया मान सिंह बैरी सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here